Delhi Capitals New Player: आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिनके बाद टीमों को उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा है. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद टीम ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) को शामिल किया है. दिल्ली कैपिटल्स के मुताबिक वोक्स ने निजी कारण के चलते टूर्नामेंट के बचे मैच नहीं खेलने का फैसला किया है. 


दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर दी जानकारी 
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. टीम ने एक बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस को बचे हुए आईपीएल के सीजन के लिए वोक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है. ड्वारशुइस 82 टी20 मैचों में 23.73 के औसत से 100 विकेट ले चुके हैं."






टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट चटका चुके हैं ड्वारशुइस
27 वर्षीय गेंदबाज ड्वारशुइस ने सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. वह बिग बैश के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर है. ड्वारशुइस टूर्नामेंट में 69 मैचों में 85 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ड्वारशुइस जल्द ही यूएई में टीम के बायो बबल में शामिल हो जाएंगे.


19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा आईपीएल का दूसरा चरण 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. यह मैच शाम 07:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा. आईपीएल का पहला चरण बीती मई में कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था. 


यह भी पढ़ेंःENG v IND: पांचवे टेस्ट को लेकर BCCI अध्यक्ष गांगुली का बड़ा बयान, टीम इंडिया के प्लेयर्स को लेकर कही ये बात


पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा बने पीसीबी के नए अध्यक्ष, तीन साल का रहेगा कार्यकाल