Ajinkya Rahane out of IPL due to injury: आईपीएल 2022 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम एक बार फिर से एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार गेंदबाज पैट कमिंस के बाद सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी इस सीजन से बाहर हो गए हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. जिस वजह से वो फील्डिंग के करने के लिए मैदान में भी नहीं आए थे.



'इंग्लैंड दौरे से भी हो सकते हैं बाहर'


वहीं, अब क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अजिंक्य रहाणे को ग्रेड III हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट लगी है. जिस वजह से अब कोलकाता नाइट राइडर्स के बायोबबल से बाहर आएंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रहाणे अब बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे,, जहां उन्हें चार सप्ताह से अधिक के रिहैब की जरूरत हो सकती है. इस चोट की वजह से अब वो इंग्लैंड के दौरे से भी बाहर हो गए हैं. 


बता दें कि आईपीएल में इस सीजन में रहाणे का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. वो लगातार रनों के लिए जूझते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक सात मैचों में 133 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. 


टेस्ट टीम से भी हो सकते हैं अब जगह 


फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की दम पर रहाणे इंग्लैंड दौरे के लिए अपना दावा ठोक सकते हैं. लेकिन आईपीएल में उनके निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टेस्ट टीम से भी जगह जा सकती है. हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी लगातार प्लेइंग XI में अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Old Is Gold: IPL 2022 में इन खिलाड़ियों ने साबित किया उम्र महज़ एक नंबर है, दमदार प्रदर्शन से लूटी महफिल


IPL: एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानें टॉप-5 में कौन-कौन है शामिलBasil Thampi, Ishant Sharma, Umesh Yadav, Sandeep Sharma, IPL 2022