IPL 2024 RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह 2024 के आईपीएल में आरसीबी का दूसरा मुकाबला है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने पहला मैच चेन्नई के खिलाफ गंवा दिया था. अब टीम के कप्तान डु प्लेसिस ने दूसरे मुकाबले की शुरुआत से पहले टॉस के वक़्त बताया कि क्या महिला टीम के बाद पुरुष टीम पर खिताब जीतने का दवाब है?


विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) यानी महिला आईपीएल के इस सीज़न का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था. इससे अब क्या मेंस टीम पर पहली ट्रॉफी जीतने का दवाब बढ़ गया? तो आपको बता दें कि इस बार आईपीएल का 17वां सीज़न खेला जा रहा है और बेंगलुरु की टीम अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. 


पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉस के वक़्त आरसीबी के कप्तान ने पहली ट्रॉफी को लेकर कहा, "आप कह सकते हैं कि आरसीबी ने ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन महिलाओं ने सीलिंग तोड़ दी है और उम्मीद है कि यह हमें प्रेरित करेगा. लड़के सीज़न के लिए उत्साहित हैं."


चेन्नई के खिलाफ गंवाया था पहला मुकाबला 


बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक में खेला गया था. मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 173/6 रन बोर्ड पर लगाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर आसानी से जीत अपने नाम कर ली थी. चेन्नई को जीत दिलाने में रचिन रवींद्र ने अहम योगदान दिया था, जिन्होंने महज़ 15 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए थे. ओपनिंग पर उतरे रचिन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: सस्पेंस खत्म, आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल आया, 19 मई को आखिरी लीग मैच और 26 को फाइनल