Kieron Pollard On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्ताना वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला 6 रन से गंवाया. मुंबई को गुजरात के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. हार के बाद मुंबई के कप्तान पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. हार्दिक के कुछ फैसलों को गलत बताया गया, जिसके बाद टीम के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड कप्तान का बचाव करते हुए दिखे. 


जसप्रीत बुमराह के होते हुए हार्दिक नई गेंद के साथ पहला ओवर डाला. इसके बाद बैटिंग में वह टिम डेविड के बाद नंबर सात पर उतरे, ऐसे ही तमाम सवालों का कीरोन पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया. 


पोलार्ड ने कहा, "आपको प्लान और तय करना होता है कि आप एक टीम के रूप में क्या करना चाहते हैं. हार्दिक ने नई गेंद के साथ पिछले कुछ सालों में गुजरात के लिए भी बॉलिंग की है. उन्होंने नई गेंद स्विंग कराई और अच्छी गेंदबाज़ी की, जो कुछ नया नहीं था. हमने नई गेंद स्विंग होने का फायदा उठाने की कोशिश की. जब मैंने लिए गए फैसले को देखा, तो इसमें कुछ गलत नहीं था और हम आगे बढ़ गए."


इसके बाद पोलार्ड ने हार्दिक के नंबर सात पर बैटिंग करने के तर्क के बारे में जवाब दिया. एमआई के बैटिंग कोच ने कहा, "कोई भी फैसला पूरी तरह स्वराज्य का नहीं था, इसलिए नहीं कह सकते कि यह उनका फैसला था. एक टीम के रूप में हमारे पास प्लान होता है, हम बैटर्स के सेटिंग एंट्री प्वाइंट के बारे में बात करते हैं. टॉप ऑर्डर ने मैच में देर तक खेला और हमारे पास अंत के लिए पॉवर हिटर थे."


पोलार्ड ने आगे कहा, "आम तौर पर, अगर आप इसे वक़्त के साथ देखते हैं, तो टिम डेविड ने हमारे के लिए मैच खत्म किए हैं और हार्दिक ने सालों से ऐसा किया है. इसलिए, किसी भी प्वाइंट पर दोनों में से कोई भी हालात को जीवित रख सकता था. आज यह नहीं हुआ, इसलिए शायद इस बारे में बात होगी कि किसे पहले जाना चाहिए था."


उन्होंने आगे कहा, "लेकिन यह सभी पीछे की बाते हैं और एक टीम के रूप में हमने फैसले लिए, इसलिए इन बातों पर रोक लगाइए कि 'हार्दिक ने फैसला किया, हार्दिक ने यह किया, हार्दिक ने वह किया.' हम टीम हैं. हम सामूहित रूप से एक होकर फैसले करते हैं."


 


ये भी पढ़ें...


लोक सभा चुनाव की वजह से नहीं रुकेगा IPL, 8 अप्रैल को चेन्नई में CSK vs KKR