Harmanpreet Kaur Statement: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम करने के साथ WPL के इस पहले खिताब को अपने नाम करने के साथ इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 132 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया.


खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने दिए बयान में कहा कि हमारे लिए यह काफी खास अनुभव रहा और हम इसका इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे. सभी ने इस पूरे सीजन का काफी आनंद लिया. यह एक सपने के पूरे होने जैसा है. हम सभी से कई लोग पूछते थे कि आखिर WPL की शुरुआत कब होगी और अब हम कह सकते हैं कि यह शुरू हो चुका है और हमें इसको लेकर काफी ज्यादा खुशी है.


हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि एक लंबी बल्लेबाजी क्रम होने से आपको खुद को तेजी के साथ खेलने का मौका मिलता है. मुझे सभी के प्रदर्शन से काफी खुशी है. मुझे लगता है कि सकारात्मक रहना काफी जरूरी है और इस मैच में फुल टॉस हमारे पक्ष में गईं हैं. हम सभी के लिए यह काफी खास पल है. आज मुझे पता चला कि खिताब जीतने पर आपको कैसा महसूस होता है. हम सभी के लिए खास अनुभव और अब हम अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं.


नैट सिवर ब्रंट के बल्ले से निकली मैच विनिंग 60 रनों की नाबाद पारी


132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस महिला टीम एक समय 23 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नैट सिवर ब्रंट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए ना सिर्फ 50 रनों की शानदार साझेदारी की बल्कि टीम को इस मैच में पूरी तरह से वापस लाने का भी काम किया.


हरमनप्रीत कौर भले ही टीम को जीत दिलाने से पहले 37 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गईं लेकिन नैट सिवर-ब्रंट ने 60 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटीं.


 


यह भी पढ़ें...


RCB in IPL: रजत पाटिदार नहीं तो कौन करेगा नंबर-3 पर बल्लेबाजी, इन तीन खिलाड़ियों को आज़मा सकती है आरसीबी