Gujarat Titans Felicitated: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. राजस्थान रॉयल्स के बाद वो अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इस जीत के बाद गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने पूरी टीम से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. 


CM भूपेंद्र पटेल ने दी टीम को बधाई


न्यूज एजेंसी एएनआई ने CM भूपेंद्र पटेल के साथ गुजरात की टीम की बैठक को लेकर कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आईपीएल 2022 के विजेता गुजरात टाइटंस से मुलाकात की और जीत की बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया. 


 






बता दें कि आईपीएल में चैंपियन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए रोड शो कर रही है. ये रोड शो उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से शुरू होकर और विश्वकुंज रिवरफ्रंट पर खत्म होगा.


गुजरात ने फाइनल में हासिल की थी जीत 


गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने महज 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके. 


यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत


पूर्व भारतीय दिग्गज का हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में रोहित शर्मा जैसी कप्तानी की काबिलियत