MP Gautam Gambhir: IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टूर्नामेंट में काम करने को लेकर अक्सर आलोचना होती रहती है. अपनी कप्तानी में वह कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार खिताब जिता चुके हैं. IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने IPL में कमेंट्री भी की. इस साल वह नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के मेंटॉर बन गए. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद (East Delhi MP) गंभीर के आईपीएल में काम करने को लेकर लोग उनसे सवाल पूछते हैं. ऐसे में अब उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.


सांसद होने के बाद भी गंभीर पैसों के लिए IPL में क्यों काम करते हैं? इस पर गंभीर ने कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत होती है. इसके लिए उनके घर पर पेड़ नहीं लगे हैं. वह ईमानदारी से कमाते हैं और लोगों की सेवा में लगाते हैं. गंभीर ने कहा, 'मैं जो जन रसोई चलाता हूं उसमें मेरा पैसा जाता है. उसके लिए मैं सांसद कोटे से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल नहीं करता.'


सालाना 2.75 करोड़ रुपये खर्च होते हैं
लखनऊ के मेंटॉर ने कहा, 'जन रसोई चलाने में पैसे लगते हैं और इसके लिए मुझे काम तो करना पड़ता है. 5 हजार लोगों को एक महीने तक खिलाने के लिए 25 लाख का खर्च आता है. साल के 2.75 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. जन रसोई सांसद कोटे से नहीं बना है. लोगों को खिलाने और लाइब्रेरी बनाने में पैसे लगते हैं. इसके लिए मुझे कमाना पड़ता है. मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं आती कि मैं आईपीएल में काम करता हूं या कमेंट्री करता हूं.'


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन की तरह मैं भी तेज बॉल फेंक सकता हूं, लेकिन...


Khelo India Youth Games 2021: पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का शुभारंभ, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह