Ravichandran Ashwin On Gaba Test: भारतीय टीम ने साल 2020-21 में आस्ट्रेलियाई जमीन पर 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह भारतीय टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियों में एक माना जाता है. इस सीरीज में विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके अलावा कई प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम किया. इस सीरीज जीत में दिग्गज स्पिनर रवि अश्विन का अहम योगदान रहा है. अब इस सीरीज से जुड़ा एक किस्सा रवि अश्विन ने शेयर किया है.


'ऋषभ पंत के दिमाग को पढ़ना बहुत मुश्किल'


रवि अश्विन ने कहा कि ऋषभ पंत के दिमाग में क्या चल रहा होता है, यह पता करना बहुत मुश्किल होता है. वह कुछ भी कर सकते हैं. ऋषभ पंत के पास बड़े शॉट लगाने की गजब की क्षमता है. वह हर बॉल को बाउंड्री पार मार सकता है. उन्हें शांत रखना बहुत मुश्किल काम है. रवि अश्विन ने इस सीरीज के सिडनी टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जब ऋषभ पंत शतक के करीब थे तो हमने उसे शांत करने की कोशिश की. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इस वजह से वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. इसके बाद भारतीय ऑफ स्पिनर ने गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट का जिक्र किया.


'गाबा टेस्ट में हम ड्रा के लिए खेलना चाहते थे'


रवि अश्विन ने कहा कि गाबा टेस्ट में हम ड्रा के लिए खेलना चाहते थे. हम उस मैच को ड्रा कर सकते थे. लेकिन सबके पास अपना अलग प्लेन था. जब मैनें अंजिक्य रहाणे से पूछा कि क्या हमें इस मैच में जीत के लिए जाना चाहिए. इसके जवाब में रहाणे ने कहा कि ऋषभ पंत अपना गेम खेल रहा है. हम देखते हैं कि यह गेम किस तरफ जाता है. उसके बाद जब वाशिंगटन सुदंर बैटिंग करने आए और तकरीबन 20 रन बनाए तो हमारी सोच बदल गई. वाशिंगटन सुदंर की यह 20 रनों की पारी बेहद अहम पारी थी. गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम ने चौथी पारी में 329 रनों का पीछा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें-


CSK के खिलाड़ी ने किया खुलासा, बताया- मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए तैयार किया था 'स्पेशल प्लान'


Khelo India Youth Games 2021: पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का शुभारंभ, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह