IPL 2024: भारत में क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से मिलने के लिए कोई भी हद पार कर सकते हैं. अब आईपीएल 2024 में रविवार को होने वाले मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच से पहले ऐसा ही मामला सामने आया है. वानखेड़े स्टेडियम में एक महिला फैन रोहित शर्मा के पास आई और उनके पैर छूने के बाद उनसे ऑटोग्राफ मांगा. रोहित का मजाकिया अंदाज उन्हें क्रिकेट और उससे बाहरी दुनिया में भी फैंस के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक बनाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला फैन के पैर छूने से रोहित चौंक गए थे.


सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर साझा किए गए वीडियो में महिला फैन चलते हुए रोहित शर्मा के पास आई, जिसके हाथों में रोहित की तस्वीर का पोस्टर था. ऑटोग्राफ देने के बाद रोहित ने तस्वीर भी खिंचाते हुए उस महिला के लिए इस दिन को यादगार बना दिया. आईपीएल 2024 में ये पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा अपने फैंस के कारण चर्चाओं में आए हैं. MI vs RR मैच में एक फैन मैदान पर भागते हुए रोहित से मिलने आया था. उसी मैच में दर्शकों के मराठी में 'मुंबई चा राजा' के नारे गूंज उठे थे.






रोहित के प्रशंसक किस हद तक जा सकते हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंडया को कप्तानी सौंपी गई तब MI फ्रैंचाइज़ी ने कुछ ही घंटों के अंदर X पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर गंवा दिए थे. वहीं मुंबई के मैचों के दौरान कई बार हार्दिक के खिलाफ नारे लग चुके हैं. खैर कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता जरूर नजर आई है. उन्होंने अभी तक 3 मैचों में 164.29 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


RR VS RCB: कोहली के शतक जड़ते ही ट्रेंड करने लगा 'सेल्फिश', जानें क्यों ट्रोल हो रहे विराट