LSG vs GT: दोनों टीमों की फॉर्म की बात करें तो लखनऊ ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत हासिल की है. वहीं, गुजरात की टीम 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 2 जीत मिली हैं. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ चौथे जबकि गुजरात 7वें नंबर पर है. आईपीएल के 21वें मैच में कौन सी टीम बनेगी मैदान की बादशाह? आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड.


पिच रिपोर्ट


लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिससे आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल सकती है. लेकिन, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनरों का दबदबा बढ़ता जाता है.


पिछले सीजन में लखनऊ में कम स्कोर वाले मैच देखने को मिले थे. लेकिन, इस साल ये रुझान बदलता हुआ दिख रहा है. 30 मार्च को लखनऊ में हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में, पंजाब केवल 178 रन ही बना सका.


मैच प्रीडिक्शन
दो मैचों में छह विकेट के साथ, मयंक यादव पूरी तरह से छाहे हुए हैं. अविश्वसनीय रूप से तेज गेंदबाजी के साथ मजबूती से निरंतरता के साथ अच्छे से प्रहार कर रहे हैं, जिससे वह अपोजिशन टीम के लिए एक घातक गेंदबाज बन गए हैं. शुभमान गिल का फॉर्म में लौटना गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा संकेत है, जिसके कारण पहले तीन मैचों में टॉप ऑर्डर में रनों की कमी रही. इस रिपोर्ट को बनाते समय गूगल विन प्रोबेबिलिटी के अनुसार, 51% संभावना है कि इस बार लखनऊ अपनी जमीन पर जीटी को हरा देगा.


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


हैरानी की बात ये है कि आईपीएल इतिहास में लखनऊ अब तक गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज नहीं कर पाई है. दोनों टीमें अब तक 4 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं और हर बार गुजरात ने लखनऊ को हराया है.


तो क्या इस बार लखनऊ अपने घरेलू मैदान पर ये रिकॉर्ड बदल पाएगा? या फिर गुजरात की जीत का सिलसिला जारी रहेगा? जानने के लिए मैच का इंतजार कीजिए!


संभावित प्लेइंग इलेवन


लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी/दीपक हुड्डा, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.


गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह ओमरजाई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नलकांडे.


यह भी पढ़ें : RR vs RCB: 'नाम बड़े दर्शन छोटे', मझधार में फंसी आरसीबी को किनारे नहीं लगा पा रहे कोहली-डुप्लेसिस