CSK vs LSG: आईपीएल 2024 का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ की टीम ने चेन्नई के 211 रनों के टारगेट को हासिल कर मैच जीत लिया. इस मैच के दो दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन दोनों वीडियो में लखनऊ के फैन येलो आर्मी से घिरे नजर आ रहे हैं. साथ ही वे लखनऊ को बेजोड़ सपोर्ट भी कर रहे हैं.


क्या है वायरल वीडियो में?
आईपीएल 2024 के 39वें मैच से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में लखनऊ का जबरा फैन येलो आर्मी से घिरा नजर आ रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है जब लखनऊ अपनी जीत के करीब था. दूसरे वीडियो में लखनऊ का एक नन्हा फैन भी येलो आर्मी से घिरा नजर आया, जिसे खुद एलएसजी के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया.


यहां देखें दोनों वीडियो










CSK vs LSG स्कोरकार्ड
आईपीएल का 39वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इसमें चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए. रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल हैं.


जवाब में लखनऊ की टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया. क्विंटन डिकॉक डक पर आउट हो गए. लखनऊ ने यह मैच 19.3 ओवर में ही जीत लिया. उन्होंने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए, जिसके बाद लखनऊ ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. मार्कस स्टोइनिस ने शतक लगाया. उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे.


लखनऊ का अब तक का प्रदर्शन
इस जीत के बाद लखनऊ 8 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. लखनऊ की टीम आईपीएल 2024 के शुरुआत में हार गई थी लेकिन फिर पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार तीन जीत हासिल की. लखनऊ की जीत का सिलसिला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार से साथ टूट गया था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर उन्होंने वापसी की है.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: इस सीजन चौके-छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं आगे, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल