IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. ये सीरीज 22 मई से शुरू होगी. इस बीच उन आईपीएल टीमों को झटका लगा है, जिनके लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी खेल रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में ऐलान किया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ECB द्वारा जारी की गई स्टेटमेंट में बताया गया है कि जिन खिलाड़ियों का चयन स्क्वाड में किया गया है, वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे.


इसका मतलब ये है कि अगर जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स), मोईन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), सैम कर्रन (पंजाब किंग्स), जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स), विल जैक्स (RCB) और रीस टोप्ली (RCB) की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो ये खिलाड़ी नॉकआउट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दें कि बटलर ने RR को प्वाइंट्स टेबल में दबदबा बनाने में बहुत मदद की है, जो अभी तक 2 शतकीय पारी समेत 8 मैचों में 319 रन बना चुके हैं. वहीं फिल साल्ट अभी तक KKR के लिए 9 मैचों में 392 रन ठोक चुके हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड कि कप्तानी जोस बटलर कर रहे होंगे. इस टीम में जोफ्रा आर्चर भी वापसी कर रहे हैं, जो चोट के कारण आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए थे.


इंग्लैंड-पाकिस्तान खेलेंगे 4 टी20 मैच


इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से 30 मई तक 4 टी20 मैच खेले जाएंगे. इससे दोनों टीमों को वर्ल्ड कप की तैयारियों को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी. बता दें कि इंग्लैंड पहले ही वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है. वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.


इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद फिल साल्ट, रीस टोप्ली, मार्क वुड.


यह भी पढ़ें:


CSK VS PBKS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई चेन्नई, पंजाब को दिया 163 का लक्ष्य; गायकवाड़ धोनी चमके