CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए हैं. पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी के बावजूद CSK बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही है. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 62 रन बनाए और इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंद में 29 रन बनाकर चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन युवा बल्लेबाज समीर रिज़वी ने दबाव की स्थिति में 21 रन की पारी खेलकर CSK को संकट की स्थिति से उबारा. पंजाब की ओर से बहुत कसी हुई गेंदबाजी हुई, लेकिन आखिरी 5 ओवरों में अर्शदीप सिंह से लेकर हर्षल पटेल की भी जमकर धुनाई हुई.


चेन्नई की टीम पावरप्ले ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन बना चुकी थी. मगर फील्डिंग खुलते ही रनों की रफ्तार धीमी हो चुकी थी. मिडिल ओवरों में टीम केवल 47 ही रन बना पाई. यानी पावरप्ले समाप्त होने के बाद CSK के बल्लेबाज 54 गेंद में केवल 47 रन बना पाए थे, जिससे 15 ओवरों में स्कोर 3 विकेट पर 102 रन हो गया था. ये हैरान कर देने वाली बात रही कि मिडिल ओवरों में CSK के खिलाड़ी एक भी बाउंड्री हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद बल्लेबाजी में आक्रामकता दिखाई दी क्योंकि अगले 3 ओवर में 44 रन बन गए थे. 18 ओवर तक CSK 146 रनों के स्कोर पर पहुंच गई थी. अंतिम ओवरों में एमएस धोनी ने 11 गेंद में 14 रन की पारी खेलकर चेन्नई को 162 रन के स्कोर पर पहुंचाया. इसी के चलते अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रन बनाने होंगे.


पंजाब की गेंदबाजी


पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर बहुत घातक साबित हुए क्योंकि उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं हरप्रीत ब्रार ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस बीच कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लेने में सफलता पाई. अर्शदीप ने अपने ओवरों में 52 रन लुटाए, जिससे चेन्नई 160 रन का स्कोर पार करने में सफल रही. वहीं कप्तान सैम कर्रन काफी महंगे साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवरों में 27 रन दे डाले थे.


यह भी पढ़ें:


मैकगर्क और स्मिथ के बिना टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन! जानें किस-किसको मिलेगा मौका