Dinesh Karthik MS Dhoni Record IPL 2022: आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैट्समैन दिनेश कार्तिक भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. कार्तिक ने कई अच्छी पारियां खेली. उन्होंने इस सीजन में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वे आईपीएल के एक सीजन में 10 बार नॉट आउट रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने किया है. 


कार्तिक ने आरसीबी के लिए इस सीजन में कई अच्छी पारियां खेलीं. वे आईपीएल 2022 में 10 बार नॉट आउट रहे. वे ऐसा करने वाले आईपीएल के इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2014 में 10 बार नॉट आउट रहे थे. धोनी ने उस सीजन में 16 मैच खेलते हुए 371 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 57 रन रहा था. धोनी के बाद अब कार्तिक ने भी 10 बार नॉट आउट रहने का कमाल कर दिखाया. 


बैंगलोर के अनुभवी बैट्समैन कार्तिक ने 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 37 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 रन और लखनऊ के खिलाफ एक मैच में 13 रन बनाकर नाबाद रहे थे. विकेटकीपर बैट्समैन कार्तिक 32, 14, 44, 7, 66, 13, 26, 30, 2 और 37 रन बनाकर नाबाद रहे हैं.


यह भी पढ़ें : RCB की हार पर लगातार हो रही आलोचना के बीच सिराज के समर्थन में उतरे फैंस, कहा- बर्मिंघम में उड़ा देना डंडे


GT vs RR Final: इन तीन खिलाड़ियों ने IPL 2022 में बनाए 1700 से ज्यादा रन, जानें कैसे प्रभावित होगा फाइनल का रिजल्ट