RCB vs RR: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैच में हुए इस मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए. लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने अंपायरिंग को एक बार फिर कटघरे में ला खड़ा किया है. यह मामला बेंगलुरु के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से जुड़ा है, जिनके खिलाफ LBW की अपील पर थर्ड अंपायर ने स्पष्ट जांच किए बिना ही फैसला सुना दिया था. इस खराब फैसले के कारण आईपीएल में खराब अंपायरिंग एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है.

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला?

यह मामला है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 15वें ओवर का. इस ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश खान ने रजत पाटीदार को 34 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था. दिनेश कार्तिक ने जब पहली गेंद खेली तो बॉल उनके पैड से जा टकराई थी. आवेश ने कप्तान संजू सैमसन को रिव्यू के लिए मनाया. इस मैच के लिए थर्ड अंपायर की सीट पर अनिल चौधरी बैठे हुए थे. LBW के लिए बॉल ट्रैकिंग सिस्टम के इस्तेमाल से पहले अल्ट्रा-एज का सहारा लिया गया. इससे पता चला कि गेंद के पैड से टकराने से पहले ही अल्ट्रा-एज में बहुत बड़ा स्पाइक दिख रहा था.

दोबारा रिप्ले में देखकर पता चला कि गेंद कभी बल्ले से टकराई ही नहीं थी. अल्ट्रा-एज में आया स्पाइक दरअसल बल्ले और पैड के कनेक्शन की वजह से आया था. यहां तक कि कमेंटेटर्स भी खराब अंपायरिंग को कोसते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर इस वाकये की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और फैंस दावा कर रहे हैं कि बेंगलुरु-राजस्थान मैच में खुलेआम फिक्सिंग देखी गई. चूंकि कार्तिक ठीक विकेट के सामने खड़े थे, इसलिए अगर थर्ड अंपायर ने ठीक फैसला लिया होता तो कार्तिक अवश्य ही आउट दिए जाते.

Continues below advertisement

जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए कार्तिक

दिनेश कार्तिक को 15वें ओवर में जीवनदान मिला, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके. वो 13 गेंद में केवल 10 रन बना पाए और इस धीमी पारी के दौरान उन्होंने केवल एक चौका लगाया. 19वें ओवर में कार्तिक, आवेश खान की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे. यह आवेश खान का इस मैच में दूसरा विकेट रहा और मुकाबले में उन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:

PHOTO: आईपीएल में महिला एंकर ने खूबसूरती से ढाया कहर, जानिए हेमल इंगले ने कैसे लूटी महफिल!