IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आरसीबी को लगातार मिडिल ऑर्डर के रन नहीं बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. केकेआर के खिलाफ मिले मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बावजूद आरसीबी ने मैच 21 रन से गंवा दिया. आरसीबी के मिडिल ऑर्डर के क्लिक नहीं करने की सबसे बड़ी वजह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का फ्लॉप होना है. पिछले सीजन के हीरो कार्तिक आईपीएल 16 में अब तक जीरो साबित हुए हैं और टीम में उनके होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.


दरअसल, दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने 2022 के मेगाऑक्शन में 5.5 करोड़ का दांव लगाकर खरीदा था. उम्र के लिहाज से कार्तिक पर इतना बड़ा दांव लगाना सवालों के घेरे में आ गया था. लेकिन कार्तिक ने ऐसी शानदार परफॉर्मेंस दी कि हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी. कार्तिक हालांकि पिछले सीजन की परफॉर्मेंस को इस सीजन में आगे नहीं बढ़ा पाए हैं.


आरसीबी को कार्तिक से सबसे ज्यादा उम्मीद डेथ ओवर्स में रन बनाने की होती है. इसी मामले में कार्तिक सबसे ज्यादा फ्लॉप साबित हो रहे हैं. डेथ ओवर्स में कार्तिक ने आईपीएल 16 के दौरान महज 10.60 के औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं 2022 में कार्तिक ने डेथ ओवर्स में 83 के औसत और 207 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 


दांव पर लगी है टीम में कार्तिक की जगह


कार्तिक ओवरऑल ही इस सीजन में फेल साबित हो रहे हैं. 8 मैच में कार्तिक ने 12 के औसत और 131 के स्ट्राइक रेट के साथ 86 रन ही बनाए हैं. कार्तिक का बेस्ट स्कोर इस दौरान 28 रन ही रहा है. इस सीजन में कार्तिक सिर्फ दो छक्के लगाने में ही कामयाब हो पाए हैं.  


2022 में कार्तिक इसलिए छा गए थे क्योंकि उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 10 बार नॉटआउट रहते हुए 330 रन बनाए थे. 2022 में कार्तिक का औसत 55 का था जबकि स्ट्राइक रेट 184 रहा. पिछले सीजन में कार्तिक 22 छक्के लगाने में कामयाब रहे थे. यह साफ है कि अगर कार्तिक बाकी बचे मैचों में रन नहीं बनाते हैं तो उनका अगले सीजन के लिए टीम में बने रहना बेहद मुश्किल होगा.