Dinesh Karthik And Virat Kohli: दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 83 रनों की बेहद ही शानदार पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया था. हालांकि कार्तिक की पारी बेंगलुरु के काम नहीं आ सकी थी. अब कार्तिक की इन्हीं चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली डीके की वाइफ को लेकर कुछ बोलते हुए दिख रहे हैं. तो आइए जानते हैं क्या पूरा माजरा. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिनेश कार्तिक आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार के साथ बैठकर सवाल-जवाब करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिनेश कार्तिक सवाल पूछते हैं कि 'क्रिकेट में छोड़कर मेरा पसंदीदा स्पोर्ट्सपर्सन कौन है?'


विराट कोहली डीके इस सवाल तुरंत जवाब देते हुए कहते हैं, "आपकी वाइफ." कोहली के इस जवाब को सुनकर दिनेश कार्तिक कहते हैं, "यह शानदार जवाब है." इतना सुनकर कोहली ज़ोर से हंसने लगते हैं और फिर दिनेश कहते हैं, "मेरे दिमाग में अलग जवाब था."


अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सवाल में उनकी वाइफ का नाम क्यों लिया? तो आपको बता दें कि दिनेश कार्तिका वाइफ का नाम दीपिका पल्लीकल है और वह एक स्क्वैश खिलाड़ी हैं. इसी वजह से विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सवाल का जवाब देते हुए उनकी पत्नी का नाम किया लिया था. 






आईपीएल 2024 में कमाल कर रहे हैं दिनेश कार्तिक 


बता दें कि दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं. कार्तिक आरसीबी के लिए निचले क्रम में फिनिशर के रूप में खेलते हैं. उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए 75.33 की औसत और 205.45 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 226 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: 'गुंडागर्दी' पर उतरी मुंबई इंडियंस? पंजाब के खिलाफ DRS पर हुआ बवाल