Social Media Reactions On Shafali Verma: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 76 रन बना डाले. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मैच जीतने के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला था. शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने महज 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, इस तूफानी पारी के बाद शेफाली वर्मा लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.


सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन्स


शेफाली वर्मा ने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. दिल्ली कैपिटल्स की यह युवा बल्लेबाज 28 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाकर नाबाद लौटीं. अब सोशल मीडिया पर शेफाली वर्मा लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ पारी पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






















मरिजेन कैप के आगे गुजराज जाएंट्स की टीम ने टेके घुटने


दिल्ली कैपिटल्स के लिए मरिजेन कैप ने घातक गेंदबाजी की. मरिजेन कैप ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पैवलियन का रास्ता दिखाया. जबकि शिखा पांडे को 3 कामयाबी मिली. शिका पांडे ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा राधा यादव को 1 सफलता मिली. राधा यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 105 रन बना सकी. गुजरात जाएंट्स के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह हराया, मेग लेनिंग की टीम ने 10 विकेट से जीता मैच


IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली बनाएंगे दोहरा शतक! सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?