IPL 2024 Points Table Update: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 67 रनों से जीत दर्ज की. हैदराबाद ने इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल किया. जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद ने लंबी छलांग लगाई है. तो आइए जानते हैं क्या है पूरी प्वाइंट्स टेबल का हाल. 

हैदराबाद ने दिल्ली को हराकर इस सीज़न की पांचवीं जीत दर्ज की, जिसके साथ वह 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गए, जबकि हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स 6 प्वाइंट्स और -0.477 के नेट रनरेट के साथ सातवें नंबर पर हैं. दिल्ली की यह इस सीज़न पांचवीं हार रही. 

ये टेबल की टॉप-4 टीमें

टेबल में राजस्थान रॉयल्स 12 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर हैं. राजस्थान ने अब तक 7 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं. कोलकाता के पास +1.399 और चेन्नई के पास +0.529 का नेट रनरेट मौजूद है. 

बाकी टीमों का ऐसा है हाल

आगे बढ़ते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 8 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर नज़र आती है. लखनऊ के पास +0.123 का नेट रनरेट मौजूद है. फिर मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस 6-6 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: छठे, सातवें और आठवें नंबर पर हैं. मुंबई के पास -0.133 का, दिल्ली के पास -0.477 और गुजरात के पास -1.303 का नेट रनरेट मौजूद है. 

टेबल में सबसे नीचे की तरफ बढ़ते हुए पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट्स के साथ 9वें और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 प्वाइंट्स के साथ 10वें नंबर पर दिखाई देती है. पंजाब ने अब तक 7 में से 2 जीत दर्ज की हैं, जबकि बेंगलुरु को 7 में से सिर्फ 1 जीत ही नसीब हुई है. 

 

ये भी पढ़ें...

DC vs SRH: 8 ओवर में बन गए थे 131 रन, फिर भी हारी दिल्ली, हैदराबाद ने घर में घुसकर 67 रनों से रौंदा