Rishabh Pant Reaction: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदों के लिहाज से टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली ने 67 गेंद रहते हुए गुजरात को शिकस्त दी. इस रिकॉर्ड जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बेहद खुश दिखाई दिए. उन्होंने मैच के बाद अपने प्लान के बारे में बात की. पंत ने कहा कि गुजरात को 89 पर ऑलआउट करने के बाद इसी बारे में बात हुई थी कि जितनी जल्दी हो सकेगा हम लक्ष्य का पीछा करेंगे. 


मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, "खुश होने के लिए बहुत सी चीज़े हैं. हमने चैंपियन सोच के बारे में बात की और हमारी टीम ने आज दिखाया कि हम उस तरह से खेल सकते हैं और यह देखकर बहुत खुश हूं." आगे पंत ने बॉलिंग को लेकर कहा, "ज़ाहिर तौर पर सर्वश्रेष्ठ में से एक, यह टूर्नामेंट की शुरुआत में है, ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हम व्यक्तिगत रूप में सुधार कर सकते हैं."


उन्होंने आगे कहा, "मैदान पर आने से पहले एक ही सोच बेहतर तरीके से आने की थी, जब अपने रिहैब से गुज़र रहा था तब सिर्फ यही सोच थी. चेज से पहले हमारे बीच एक ही बात हुई कि जितना जल्दी हो सके इसे खत्म करेंगे. हमने पहले कुछ रनरेट प्वाइंट्स खो दिए थे और हमने इसे कवर कर लिया है. हमें अहमदाबाद में रहना पसंद है, हमें स्टेडियम में रहना पसंद है. यहां की अनुभूति और यहां बाकी मैच खेलने के लिए उत्साहित हूं. हम एक-एक करके अपनी जीत का आनंद लेना चाहते हैं और उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं."


ऐसा रहा मैच का हाल 


बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस पहले बैटिंग करते हुए 17.3 ओवर में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 4 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Points Table: दिल्ली की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें ताज़ा अपडेट