Deepak Jaya Marriage: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 1 जून को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (jaya bhardwaj) से आगरा में शादी की थी. इस समारोह में पारिवार और कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. दीपक के चचरे भाई और पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर (rahul Chahar) और उनकी पत्नी ईशानी भी इस शादी में थीं. शादी के बाद अब दीपक और जया हनीमून के लिए जा रहे हैं.


चाहर को 'हनीमून हिदायत'
हनीमून पर रवाना होने से पहले दीपक की बहन मालती ने उन्हें 'हनीमून हिदायत' दी है. मालती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपक और जया की एक फोटो पोस्ट की. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने दीपक के मजे लिए और साथ ही एक सलाह भी दे डाली. चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे चाहर को मालती ने हनीमून पर पीठ का ध्यान रखने की सलाह दी. 


मालती ने कही ये बात
मालती ने इंस्टाग्राम पर लिखा- अब लड़की हमारी हुई. दोनों को मैरिड लाइफ के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. दीपक चाहर हनीमून के दौरान तुम अपनी पीठ का ध्यान रखना. विश्वकप आने वाला है, इसके साथ ही मालती ने मजाक वाली इमोजी भी लगाई है.






आईपीएल नहीं खेल पाए चाहर
बता दें कि दीपक चाहर चोट के कारण फरवरी से क्रिकेट से दूर हैं. वह 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए टी-20 मैच में चोटिल हुए थे. इसके बाद वह रिहैब के लिए एनसीए गए लेकिन वहां उन्हें पीछ में चोट लग गई. इसी कारण वह आईपीएल 2022 में एक भी मुकाबला नहीं खेल सके. मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने दीपक को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: सिर्फ 20 लाख में बिकने वाले इन खिलाड़ियों ने किया करोड़ो का प्रदर्शन, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान


Virat Kohli की तकनीक को लेकर Mohammad Azharuddin ने दिया बड़ा बयान, बोले- अगर वह...