Virat Kohli IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. कोहली ने नवंबर 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक तक नहीं जड़ा है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को कोहली की 71वीं सेंचुरी का बेसब्री से इंतजार है. कोहली ने भले ही लंबे समय से शतक न जड़ा हो पर वह बीच में अर्धशतक जरूर जड़ चुके हैं. कोहली के प्रदर्शन को लेकर कई बार उनकी आलोचना भी हुई है. ऐसे में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने विराट कोहली का बचाव किया है. 


सबसे जीवन में यह फेज आता
उन्होंने कहा कि लोगों की विराट से अपेक्षाएं बहुत बढ़ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली फॉर्म में वापसी करेंगे. गल्फ न्यूज से बातचीत में मोहम्मद अजहरुद्दीन कहा, 'विराट कोहली जब फिफ्टी जड़ते हैं तब भी ऐसा लगता है कि वह फेल हो गए हैं. दुनिया के महान खिलाड़ियों के जीवन में भी ऐसा दौर आता है. कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, आईपीएल के बाद अब उन्हें छोटा सा ब्रेक मिला है. उम्मीद है कि वह अब फॉर्म में लौट आएंगे. बता दें कि कोहली और रोहित को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए आराम दिया गया है.


उनकी तकनीक में कुछ गलत नहीं
अजहरुद्दीन ने कहा कि विराट की तकनीक में कुछ भी गलत नहीं है. कभी कभी आपको थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है. यदि वह एक बड़ा स्कोर या शतक बनाने में सफल रहते हैं तो यकीनन इससे उनकी आक्रमकता वापस आएगी और वह एक अलग खिलाड़ी के रूप में दिखेंगे.


9 जून को पहला टी20
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे. केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई है.


ये भी पढ़ें...


पाक तेज गेंदबाजों पर बोले Mohammad Rizwan, अच्छा लगता है जब इंग्लैंड के खिलाड़ी हमारे बॉलर्स की तारीफ करते हैं


ENG vs NZ: लॉर्ड्स में आग उगल रहे तेज गेंदबाज, दूसरे दिन लंच तक गिरे 23 विकेट