Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाज़ी करेगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आज रविंद्र जडेजा नहीं हैं. उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिला है. 


चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और सात मैचों में हार मिली है. वहीं, ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स 10 मुकाबलों में पांच में जीत और पांच में असफल रही है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 9वें नंबर पर है. वहीं दिल्ली अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. 


टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन टॉस हमारे कंट्रोल में नहीं है. शुरुआत में हमारे लिए यह काफी खराब सीजन रहा है. जब मेगा नीलामी के बाद कुछ बदलाव होते हैं तो कभी-कभी आपको यह देखने की ज़रूरत होती है कि सबसे अच्छा संयोजन क्या है. आज रविंद्र जडेजा नहीं खेल रहे हैं."


ऋषभ पंत ने कहा, विकेट काफी अच्छा लगा रहा है. हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं. सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. यह एक अच्छा मैच होने जा रहा है। मैंने उनसे (एमएस) काफी कुछ सीखा है. हमने टीम में दो बदलाव किए हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी. 


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे. 


ये भी पढ़ें-


SRH vs RCB: डायमंड डक पर आउट हुए केन विलियमसन, फैंस ने कोहली से की तुलना; सामने आए ऐसे रिएक्शन


IPL में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने जगदीशा सुचित, जानिए और किसने किया ये कारनामा