Jagadeesha Suchith: आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पारी की पहली ही गेंद पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए. स्पिनर जे सुचित ने कोहली को पवेलियन भेजा. वह आईपीएल के इतिहास में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं.


जे सुचित ने झटका विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर स्पिनर जे सुचित ने किया. अपनी पहली गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को पवेलियन भेजा दिया. सुचित की पैरों पर फुलर लेंथ की गेंद को विराट कोहली फ्लिक करने गए और गेंद सीधे गई कप्तान केन विलियमसन के हाथों में एक आसान सा कैच थमा बैठे. इसके साथ ही कोहली इस सीजन तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. 


आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले स्पिनर
सुचित पहली गेंद पर विकेट झटकने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले केविन पीटरसन ने साल 2009 में डरबन में पहली गेंद पर विकेट अपने नाम किया था. वहीं साल 2012 में मार्लन सैमुअल्स ने कटक में पहली गेंद पर विकेट अपने नाम किया था। 



  • केविन पीटरसन, डरबन: साल 2009

  • मार्लन सैमुअल्स, कटक: साल 2012

  • जे सुचित, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई: साल 2022


दोनों टीमों की प्लेइंग 11



  • सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक.

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.


ये भी पढ़ें...


IPL में छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, इन गेंदबाजों ने पहली बॉल पर भेजा पवेलियन


CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स पर फिर कोरोना का कहर, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले सामने आया नया केस