Nick Knight On NatWest series final: भारतीय क्रिकेट में नेटवेस्ट का फाइनल एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जाता है. इस मैच में भारत ने 325 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया था. इस मैच में टीम इंडिया के हीरो मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह रहे थे. अब इस मैच को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी निक नाइट ने बड़ा खुलासा किया है. 


टीम के बल्लेबाजों प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय वैसा खेल नहीं था, जैसा आज का खेल है. हमने 325  बना थे. जिसके बाद जब हम ड्रेसिंग रूम आए थे, तो हम खुश थे. हमे पता था कि कि हम एक मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, लें उस समय 325 रन का स्कोर बहुत बड़ा होता था. ऐसे में हम जीत के दावेदार थे. 


'हमने नहीं पता था युवराज और कैफ के बारे में'


उन्होंने आगे कहा कि जब सहवाग और गांगुली ने शुरुआत में तेज़ी से रन बनाए तो मुझे लगा था कि शायद मैं करीबी हो सकता है क्योंकि इसके बाद राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को भी आना था. हम इस समय युवराज और कैफ़ के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे. लेकिन जब 140 रन के स्कोर पर सचिन आउट हुए थे तो मुझे नहीं लगा था कि वो 326 रन के स्कोर तक पहुंच सकते हैं. उस समय मुझे लगा कि ये दोनों ही खिलाड़ी क्या कर सकते हैं. ये मेरा अभिमान नहीं था, लेकिन उस समय ये मेरे सोचना का तरीका था. 


'ये सबसे शानदार साझेदारी थी' 


युवराज और कैफ को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब ये साझेदारी शुरू हुई थी, तो मुझे लग था कि ये वास्तव में अच्छे खिलाड़ी हैं. युवराज सिंह हर तरफ शॉट लगा रहे थे. हमे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे इन खिलाड़ियों को रोका जाए. ये उस दौर की सबसे शानदार साझेदारी थी. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली कैपिटल्स पर फिर कोरोना का कहर, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले सामने आया नया केस


SRH vs RCB: फिर टूटा फैंस का दिल! गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, सामने आए ऐसे रिएक्शन