चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 17वां मैच खेला जा रहा है. इसमें चेन्नई की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. इस दौरान टीम के लिए रोबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए. लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और विकेट गंवा बैठे. उथप्पा, वॉशिंगटन सुंदर के प्लान में फंस गए और कैच आउट हो गए. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही सीएसके की शुरुआत खराब रही. टीम के दोनों ही ओपनर खिलाड़ी बिना किसी विशेष योगदान के आउट हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ 13 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. जबकि उथप्पा 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए.


उथप्पा, वॉशिंगटन सुंदर की गेंद का शिकार बने. सुंदर ने चौथे ओवर की पहली गेंद फेंकी, जिस पर उथप्पा ने शॉट खेला, गेंद हवा में उछली और बाउंड्री लाइन से थोड़ा पहले खड़े मार्करम के हाथों में जा पहुंची. इस तरह उथप्पा कैच आउट हो गए.


गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. सीएसके ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले तीन मैच खेले और तीनों में हार का सामना किया. सीएसके को पहले मैच में केकेआर ने 6 विकेट से हराया. उसे दूसरे मैच में लखनऊ ने 6 विकेट से हराया. इसके बाद तीसरे मुकाबले में पंजाब ने 54 रनों से हराया.






यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ एक खास रणनीति के साथ बैटिंग करेंगे शिवम दुबे, बताया धोनी से कैसे मिली मदद


PBKS vs GT: डेब्यू मैच के दौरान टॉयलेट चला गया गुजरात का खिलाड़ी, मैदान पर इंतजार करती रह गईं दोनों टीमें