CSK vs RCB: आरसीबी ने चेन्नई को उसी के किले में हराया, दर्ज की 50 रनों से जीत, पाटीदार के बाद हेजलवुड का कमाल

CSK vs RCB Score IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Mar 2025 11:23 PM

बैकग्राउंड

CSK vs RCB Score IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है. आरसीबी ने चेपॉक में सीएसके के खिलाफ करीब 17 सालों...More

CSK vs RCB: RCB ने चेन्नई को उसी के किले में हराया, दर्ज की 50 रनों से जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के किले में हरा दिया. आरसीबी ने सीएसके को चेपॉक में 50 रनों से हराया है. उसके लिए रजत पाटीदार के बाद जोश हेजलवुड ने कमाल दिखाया.


आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. इस दौरान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया. फिलिप साल्ट ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 27 रन और टिम डेविड ने 22 रनों का योगदान दिया.


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने 11 रनों का योगदान दिया. राहुल त्रिपाठी महज 5 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए. यश दयाल और लिविंगस्टन ने 2-2 विकेट लिए. आरसीबी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 146 रन ही बना सकी.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.