CSK vs RCB IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की. उसके लिए बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 विकेट झटके. सीएसके ने मुस्तफिजुर को मैच के दौरान तब बॉलिंग के लिए बुलाया था, जब आरसीबी के खिलाड़ी लगातार रन बरसा रहे थे. मुस्तफिजुर ने आते ही विकेट ले लिया. वे आईपीएल से पहले चोटिल हो गए थे. उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया था.


दरअसल आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उसके लिए फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग करने आए. इस दौरान डु प्लेसिस ने मोर्चा खोल दिया और ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. इसके बाद सीएसके ने मुस्तफिजुर को पांचवां ओवर सौंपा. उन्होंने ओवर की तीसरी ही गेंद पर डु प्लेसिस का विकेट ले लिया. डु प्लेसिस 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. मुस्तफिजुर ने इसके बाद रजत पाटीदार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे खाता तक नहीं खोल पाए.


मुस्तफिजुर ने कोहली को भी बनाया शिकार -


सीएसके ने पारी का 12वां ओवर फिर से मुस्तफिजुर को दिया. उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली का विकेट ले लिया. कोहली, जडेजा को कैच थमा बैठे. वे 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मुस्तफिजुर ने ओवर की चौथी गेंद पर कैमरून ग्रीन का विकेट लिया. ग्रीन 22 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए.


जब स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर गए मुस्तफिजुर -


मुस्तफिजुर को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वे कुछ दिन पहले चोटिल हो गए थे. मुस्तफिजुर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 18 मार्च को खेले वनडे मैच का हिस्सा थे. वे इस मैच के दौरान पहली पारी का 48वां ओवर कर रहे थे. इस दौरान उनको दिक्कत महसूस हुई और मैदान पर ही गिर गए. इसके बाद मेडिकल स्टाफ मैदान पर पहुंचा और उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले गया. माना जा रहा था कि वे आईपीएल से बाहर हो जाएंगे. लेकिन मुस्तफिजुर ने शानदार कमबैक किया.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची CSK, RCB का बुरा हाल