IPL 2024 MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. लेकिन वे अभी भी टीम का हिस्सा हैं. सीएसके ने आईपीएल 2024 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक खेल रहे थे. धोनी और कार्तिक ने एक खास मामले में अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ दिया है. धोनी और कार्तिक को टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए 17 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है.


दरअसल धोनी और कार्तिक टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा वक्त तक खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कार्तिक और धोनी को 17 साल और 112 दिन हो गए हैं. इन दोनों का टी20 करियर रायुडू से ज्यादा चला. अहम बात यह है कि ये दोनों अभी भी खेल रहे हैं. अंबाती रायुडू का टी20 करियर 16 साल और 311 दिन तक चला. रायुडू भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. वे टीम इंडिया के लिए भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.


दिनेश कार्तिक ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू सीजन में 13 मैच खेले थे. इस दौरान 145 रन बनाए थे. कार्तिक अब तक 243 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4554 रन बनाए हैं. कार्तिक इस टूर्नामेंट में 20 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन रहा है. कार्तिक ने पिछले सीजन के 13 मैचों में 140 रन बनाए थे.  कार्तिक आरसीबी से पहले दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. 


धोनी ने भी 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था. वे अभी तक 251 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 5082 रन बनाए हैं. धोनी ने आईपीएल में 24 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है. हालांकि अब यह सीजन धोनी के लिए आखिरी हो सकता है. वे आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: रवींद्र जडेजा ने जड़ा छक्कों का शतक, जानें लिस्ट में टॉप पर किसका कब्जा