MS Dhoni Stumping: IPL 2025 के 8वें मुकाबले में एमएस धोनी ने अपनी तेज तर्रार स्टंपिंग से फिल साल्ट को पवेलियन भेज दिया. इस स्टंपिंग में उन्हें करीब 0.10 सेकंड का समय लगा, ये काम सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं. इस स्टंपिंग को देखकर दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली भी हैरान रह गए.
फिल साल्ट और विराट कोहली ने आरसीबी पारी की शुरुआत की थी. साल्ट तेज गति से रन बना रहे थे लेकिन 5वें ओवर की अंतिम गेंद पर एमएस धोनी ने अपनी विकेट कीपिंग से उनका काम तमाम कर दिया! नूर अहमद की गेंद पर साल्ट स्टंप आउट हुए. साल्ट ने 16 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए.
गोली की रफ़्तार से धोनी की स्टंपिंग
नूर अहमद की इस गेंद पर फिल साल्ट ऑफ साइड में बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन बाहर जाती हुई इस गेंद पर वह पूरी तरह फिट हुए. साल्ट का पैर करीब क्रीज के ऊपर ही था, वह उसे अंदर करना चाहते थे लेकिन इतने में तो उनका स्टंप उड़ चुका था. एमएस धोनी ने करीब 0.10 सेकंड में गोली की रफ़्तार से ये स्टंपिंग की. उन्होंने पिछले मैच में भी ऐसी ही स्टंपिंग से सूर्यकुमार यादव को आउट किया था, उस समय भी गेंदबाज नूर अहमद ही थे.
विराट कोहली का रिएक्शन वायरल
स्क्रीन पर धोनी की स्टंपिंग देखकर दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली भी हैरान रह गए. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 2 चौके लगाए. उन्हें भी नूर अहमद ने आउट किया.