IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण जारी है. आज (शुक्रवार) टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है. सीजन के पहले हफ्ते में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. अभी तक हुए मुकाबलों में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल रहे हैं. इस लिस्ट के टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है.

आईपीएल 2025 में सबसे लंबा छक्का

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार (23 मार्च) को हुए मैच में 105 मीटर का छक्का लगाया था. ये आईपीएल 2025 में अभी तक का सबसे लंबा छक्का है. इस मुकाबले में हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े थे.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल 2025 में अभी तक सबसे लंबा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 98 मीटर का छक्का लगाया था. इस मुकाबले को दिल्ली ने 1 विकेट से जीता था.

आईपीएल 2025 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

  • 1. ट्रेविस हेड (SRH)- बनाम राजस्थान रॉयल्स- 105 मीटर
  • 2. ट्रिस्टन स्टब्स (DC)- बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- 98 मीटर
  • 3. शेरफेन रदरफोर्ड (GT)- बनाम पंजाब किंग्स- 97 मीटर
  • 4. निकोलस पूरन (LSG)- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 97 मीटर
  • 5. निकोलस पूरन (LSG)- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 96 मीटर

टॉप 5 में कोई भारतीय नहीं

सबसे लंबा छक्का लगाने के मामले में टॉप 5 में 2 सिक्सर्स तो निकोलस पूरन के हैं. गुरुवार को हुए मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. लिस्ट में शामिल उन्होंने 1 छक्का 97 मीटर और दूसरा 96 मीटर का लगाया था. 26 गेंदों में खेली इस पारी में पूरन ने 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े थे.

अंक तालिका में टॉप पर RCB

आईपीएल के शुरूआती 7 मैचों के बाद अंक तालिका में टॉप पर आरसीबी है, जिन्होंने 1 मैच जीता है लेकिन उसका नेट रन रेट (+2.137) अन्य टीमों से बेहतर है. 4 टीमें (लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान) 2-2 मुकाबले खेल चुकी हैं लेकिन कोई भी दो मैच नहीं जीत पाई है.