Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार को आईपीएल 2022 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने एक मजबूत स्कोर खड़ा किया है. चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208  रन बनाए हैं. चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर 87 रन बनाए. 


चेन्नई ने धमाकेदार शुरुआत 


इससे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई ने शानदार शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डिवॉन कॉनवे ने इस सीजन में दूसरी बार शतकीय साझेदारी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े. इस साझेदारी में डिवॉन कॉनवे काफी ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.  वहीं, गायकवाड़ उनका पूरा सपोर्ट कर रहे थे. खतरनाक होती इस साझेदारी को नॉर्टजे ने तोड़ा. उन्होंने गायकवाड़ 41 रन पर आउट किया. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. 


 






डिवॉन कॉनवे ने दिखाया दम 


उनके आउट होने के बाद चेन्नई ने पिंच हिटर के रूप में शिवम दुबे को भेजा.  हालांकि इसके बाद भी उन्होंने तेज़ी से रन बनाना जारी रखा. शिवम दुबे और डिवॉन कॉनवे ने 59 रन की साझेदारी की. डिवॉन कॉनवे इस मैच में शतक बनाने से चुक गए. उन्हें 49 गेंदों में 87 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 5 छक्के लगाए. डिवॉन कॉनवे के आउट होने के बाद शिवम दुबे भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 17 गेंदों में 32 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में रायुडु (5), मोइन अली (9) जल्दी आउट हो गए. चेन्नई के लिए आखिर में धोनी ने तेज़ी से रन बनाए. उन्होंने 8 गेंदों में 21 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से चेन्नई ने 200 रन के स्कोर को पार किया. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट नॉर्टजे ने लिए. उन्होंने 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.  


यह भी पढ़ें-


IPL में छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, इन गेंदबाजों ने पहली बॉल पर भेजा पवेलियन


SRH vs RCB: फिर टूटा फैंस का दिल! गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, सामने आए ऐसे रिएक्शन