SRH vs RCB: आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पारी की पहली ही गेंद पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए. वह इस सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. वहीं आईपीएल के इतिहास में वह छठी बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं.


जे सुचिन ने झटका विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर स्पिनर जे सुचित ने किया. अपनी पहली गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया. सुचित की पैरों पर फुलर लेंथ की गेंद को विराट कोहली फ्लिक करने गए और गेंद सीधे गई कप्तान केन विलियमसन के हाथों में एक आसान सा कैच थमा बैठे. इसके साथ ही कोहली इस सीजन तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.


आईपीएल में विराट कोहली के गोल्डन डक



  • मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु में साल 2008 (आशीष नेहरा)

  • पंजाब किंग्स, बेंगलुरु में साल 2014 (संदीप शर्मा)

  • कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता में 2017 (नाथन कूल्टर-नाइल)

  • लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई डीवाईपी में 2022 (दुष्मंत चमीरा)

  • सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई बीएस में 2022 (मार्को जेनसन)

  • सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई के वानखेड़े में 2022 (जे सुचित)


दोनों टीमों की प्लेइंग 11


सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली कैपिटल्स पर फिर कोरोना का कहर, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले सामने आया नया केस


SRH vs RCB: फिर टूटा फैंस का दिल! गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, सामने आए ऐसे रिएक्शन