IPL 2024: आईपीएल 2024 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन कुछ डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों ने 1-2 मैचों में ही क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. विशेष रूप से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अंडर भी अच्छा कर रही है. CSK ने पहले मैच में RCB को 6 विकेट से हराया था और दूसरे मैच में टीम ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से मात दी थी और इन्हीं 2 जीत की बदौलत चेन्नई पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर मौजूद है. इस बीच जानिए चेन्नई सुपर किंग्स के उन 2 डेब्यूटेंट खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है.


रचिन रवींद्र और समीर रिज़वी पर सबकी नजरें


रचिन रवींद्र को IPL 2024 के ऑक्शन में CSK ने 1.8 करोड़ और समीर रिज़वी को 8.4 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. इसी के साथ समीर इस ऑक्शन में कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ना खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे. रचिन ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 15 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेलकर इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वो यहां निडर क्रिकेट खेलने आए हैं. इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में भी 20 गेंद में 46 रन की धुआंधार पारी खेलकर CSK को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी. उनका ये तूफानी अंदाज चेन्नई की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को बहुत मजबूत बना रहा है. रचिन ने अभी तक 2 मैचों में 83 रन बनाए हैं, लेकिन उनका 237 से ऊपर का स्ट्राइक रेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.


रचिन रवींद्र के अलावा दूसरे मैच में समीर रिज़वी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद छक्का लगा दिया था और ये छक्का इसलिए भी खास रहा क्योंकि ये राशिद खान जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज के खिलाफ आया था. उन्होंने अपने पहले मैच में 6 गेंद में 14 रन बनाए, जिनमें 2 बेहतरीन छक्के भी शामिल रहे. समीर ने भी अपने खेलने के तरीके से बयां कर दिया है कि वो आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ाने वाले हैं.


यह भी पढ़ें:


CSK VS GT: गुजरात की हार के बाद शुभमन को एक और झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना