CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया है. रवींद्र जडेजा की धारदार गेंदबाजी ने चेन्नई की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया है. CSK ने पहले खेलते हुए 167 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही क्योंकि PBKS ने 9 रन के भीतर 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे. पंजाब की ओर से सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए, जिन्होंने 23 गेंद में 30 रन बनाए और अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए. जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो और सैम कर्रन भी चेन्नई के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी में फेल साबित हुए. IPL 2024 में पंजाब किंग्स के हीरो शशांक सिंह ने 20 गेंद में 27 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.


168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने पावरप्ले ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे. शशांक सिंह और प्रभसिमरन की 51 रनों की साझेदारी के बलबूते टीम ने मैच में वापसी कर ली थी. मगर 8वें ओवर में शशांक 27 रन बनाकर आउट हो गए और यहां से विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि मात्र 16 रनों के अंदर पंजाब किंग्स ने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसी के साथ 13 ओवरों में टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 79 रन हो गया था. 15वें ओवर में हर्षल पटेल भी 12 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे 15 ओवर में पंजाब ने 91 रन बना लिए थे. उन्हें अब भी 5 ओवरों में 77 रनों की जरूरत थी. 19वें ओवर में राहुल चाहर 16 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पंजाब की जीत की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो चली थीं. आखिरी 2 ओवरों में पंजाब को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत थी, लेकिन हाथ में केवल 1 विकेट बाकी था. हालांकि CSK के गेंदबाज पंजाब को ऑल-आउट नहीं कर पाए, लेकिन PBKS निर्धारित 20 ओवरों में केवल 139 रन ही बना सकी.


CSK के गेंदबाज चमके


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में मथीशा पथिराना, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेल रहे थे. इसके बावजूद CSK के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए, जिन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित सिमरनजीत सिंह ने किया. उन्होंने IPL 2024 में अपना पहला मैच खेलते हुए 2 विकेट झटकने में सफलता पाई. मिचेल सैंटनर और शार्दूल ठाकुर ने भी एक-एक विकेट लेते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम योगदान दिया.


यह भी पढ़ें:


IPL प्लेऑफ में इंग्लैंड के खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं? मामले पर लटकी अगर-मगर की तलवार; आ गया लेटेस्ट अपडेट