क्रिकेट के मैदान पर रविंद्र जडेजा तीनों क्षेत्रों (बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग) में अपना दम दिखा चुके हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में भी वह दमदार रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी बास्केटबॉल स्किल्स भी दिखाई हैं. उन्होंने बास्केटबॉल खेलते हुए लगातार तीन बार बिना देखे बॉल को बास्केट में पहुंचाया है. उनके इन परफेक्ट 'नो लूक शॉट' को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है.


जडेजा ने अपनी यह स्किल्स होटल के लॉन में दिखाई है. यहां CSK के अन्य खिलाड़ियों के साथ वह बास्केटबॉल शॉट लगा रहे थे. जब बारी बिना देखे शॉट लगाने की आई तो उन्होंने अपने तीनों प्रयासों में सफलता हासिल की. जडेजा ने अपने 'नो लूक शॉट्स' का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.






इस बार चेन्नई को लीड कर रहे हैं जडेजा
रविंद्र जडेजा इस बार IPL में चेन्नई सुपर किंग्स को लीड कर रहे हैं. IPL 2022 के शुरू होने के ठीक एक दिन पहले जडेजा को CSK की कमान मिली थी. धोनी ने खुद यह फैसला किया था. हालांकि जडेजा बता चुके हैं कि उन्हें काफी पहले ही इस बदलाव की जानकारी दे दी गई थी और इसीलिए वह कप्तानी के माइंडसेट के साथ IPL की तैयारी कर रहे थे.


CSK को अपने तीनों मैचों में मिली हार
जडेजा की कप्तानी में CSK इस IPL के अपने तीनों शुरुआती मैच हार चुकी है. टीम को अब तक अपनी पहली जीत की तलाश है. IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब CSK ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा


विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट