MS Dhoni, Indian Premier League 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से मात देने के साथ खिताब को अपने नाम कर लिया. इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा दीवानगी देखने को मिली. फाइनल मैच के बाद जब धोनी से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि फैंस के प्यार को देखते हुए वह एक और सीजन खेलने की कोशिश कर सकते हैं.


अब चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जो पूरा देश चाहता है धोनी वैसा ही करेंगे. आईपीएल के पिछले 2 सीजन से लगातार यह चर्चा देखने को मिल रही है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.


काशी विश्वनाथ ने चेन्नई पहुंचने के बाद बयान देते हुए कहा कि धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पहले ही साफ कर दिया कि वह अगले साल खेल सकते हैं. और हमें उम्मीद है कि धोनी खेलना जारी रखेंगे. बता दें कि धोनी ने अपने बयान में कहा था कि वह अभी संन्यास लेना चाहते हैं. लेकिन जिस तरह से पूरे सीजन फैंस ने उन्हें प्यार दिया उनके लिए अभी रिटायरमेंट का फैसला लेना काफी कठिन है. धोनी ने कहा कि अभी इसके लिए उनके पास अगले 8 से 9 महीने फैसला लेने के लिए हैं.


रवींद्र जडेजा के चौके ने दिलाई चेन्नई को रोमांचक जीत


चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन धोनी की कप्तानी में प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला. टीम ने लीग स्टेज का अंत 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए किया. इसके बाद क्वालीफायर 1 मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को मात देते हुए सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया. फाइनल में चेन्नई को 20 ओवरों में 215 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन बारिश की वजह से मैच को छोटा कर दिया गया और चेन्नई को DLS नियमानुसार 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया था. रवींद्र जडेजा ने 15वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर छक्का और चौका लगाने के साथ टीम को रोमांचक जीत दिलाई.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 MI Record: फाइनल तक नहीं पहुंच सकी मुंबई इंडियंस, लेकिन अपने नाम किया इस सीजन का बड़ा रिकॉर्ड