MS Dhoni Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 135 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो ओपनर ड्वेन कॉन्वे (Devon Conway) रहे. ड्वेन कॉन्वे ने 57 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, इस शानदार पारी के लिए ड्वेन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया.


'यह मेरे करियर का आखिरी दौर है, इसलिए...'


वहीं, इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि हमने जो कहा, वह कर दिखाया... यह मेरे करियर का आखिरी दौर है, इसलिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लुफ्त उठा सकूं. उन्होंने कहा कि एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना हमेशा खास रहा है. यहां लोगों ने काफी प्यार और अपनापन दिया है. यहां के लोग मुझे सुनने के लिए आखिरी तक इंतजार करते रहते हैं. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज के एक्शन को समझने में वक्त लगेगा. जिस तरह मलिंगा के साथ था... सीएसके के कप्तान ने कहा कि लसिथ मलिंगा के एक्शन को समझने में बल्लेबाजों को काफी वक्त लगा. उसी तरह मथीशा पथिराना के एक्शन को भी समझने में वक्त लगेगा.






महेन्द्र सिंह धोनी ने मथीशा पथिराना की जमकर की तारीफ


महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि मथीशा पथिराना का एक्शन अलग होने के साथ-साथ लाइन और लेंग्थ काफी अच्छी है. वह लगातार अच्छी लेंग्थ पर गेंदबाजी करते हैं. सीएसके के कप्तान ने कहा कि मैं टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर घबरा रहा था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि ओस बहुत ज्यादा नहीं आएंगे... हमारे गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में शानदार गेंदबाजी की, वहीं आखिरी ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: चेन्नई की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने डेवोन कॉनवे, मैच के बाद बताया क्या था प्लान


CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, डेवोन कॉनवे ने खेली धमाकेदारी पारी