IPL 2023 CSK vs SRH: आईपीएल के 16वें सीजन के 29वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आमने-सामने है. इस मैच में चेन्नई की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके चलते हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 134 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही. सीएसके की तरफ से गेंदबाजी में सर रवींद्र जडेजा ने कमाल दिखाते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए.


हैदराबाद की नई ओपनिंग जोड़ी नहीं दिखा सकी कमाल


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पारी की शुरुआत करने इस बार हैरी ब्रूक के साथ अभिषेक शर्मा को भेजा गया. दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी देखने को मिली.


हैरी ब्रूक को 18 के निजी स्कोर पर आकाश सिंह ने अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन भेजने का काम किया. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और स्कोर को 1 विकेट के नुकसान पर 45 रनों तक पहुंचा दिया.


रवींद्र जडेजा ने दिखाया फिरकी का जादू और हैदराबाद की टीम ने गंवा दिए जल्दी-जल्दी विकेट


अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के बीच में दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी देखने को मिली. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दूसरा झटका 71 के स्कोर पर अभिषेक के रूप में लगा जो रवींद्र जडेजा की गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. यहां से चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए हैदराबाद टीम को जल्दी-जल्दी झटके देने शुरू किए.


जडेजा ने राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बनाने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम को 95 के स्कोर तक पवेलियन भेजने में अहम भूमिका अदा की.






अंतिम ओवरों में यान्सन और वाशिंगटन की कोशिश से हैदराबाद पहुंचा 130 के पार


116 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के अंतिम ओवरों में मार्को यान्सन और वाशिंगटन सुंदर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हुए टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. दोनों के बीच में 7वें विकेट के लिए 18 रनों की साझेदारी देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने जहां 3 विकेट हासिल किए वहीं आकाश सिंह, महेश तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़ें...


KKR Vs DC: रिंकू सिंह पर बुरी तरह से भड़के युवराज सिंह, बोले- कॉन्फिडेंस कितना भी हो पर....