RCB Playoff Chances: शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को हराया. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 38 गेंद रहते करारी शिकस्त दी. वहीं, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखा है. लेकिन सवाल है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है? इस सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने. अजय जडेजा ने कहा कि अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू वेंटिलेटर नहीं है, लेकिन अब भी आईसीयू में है.


'प्लेऑफ की उम्मीदें जरूर जिंदा है, लेकिन...'


अजय जडेजा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें जरूर जिंदा है, लेकिन आगे राहें आसान नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि गुजराज टाइटंस के खिलाफ जिस अंदाज में विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस ने बल्लेबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. लेकिन इससे पहले असली काम को अंजाम दिया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के गेंदबाजों ने. अब आरसीबी के गेंदबाज लय में नजर आ रहे हैं. अब यह सीजन वहां पहुंच गया है जहां आपको जीतने के लिए मोंमेटम की दरकार होगी.


'आरसीबी के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद चुनौतीपूर्ण होगी'


हालांकि, इसके बावजूद अजय जडेजा मानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद चुनौतीपूर्ण होगी. इस टीम के लिए अंतिम-4 में जगह बनाना आसान नहीं होगा. लेकिन पिछले लगातार 3 मैचों में जीत के बाद अपनी उम्मीदों को जरूर जिंदा रखा है. बताते चलें कि अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर पहुंच गई है. इससे पहले आरसीबी दसवें नंबर पर काबिज थी.


ये भी पढ़ें-


रोहित-विराट समेत इन भारतीय दिग्गजों का हो सकता है आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान


CSK vs PBKS: पंजाब के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहा धोनी का सबसे बड़ा 'ब्रह्मास्त्र', जानें क्यों टीम से बाहर हैं मथीशा पथिराना