Moeen Ali on Devon Conway: चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने लगातार टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं. जिसके बाद ऑलराउंडर मोईन अली ने कॉन्वे की तारीफ की. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि कॉन्वे के लिए शादी करने का फैसला अच्छा रहा. शादी के बाद से वह लगातार रन बना रहे हैं. ओपनर के तौर पर ऋतुराज के साथ कॉन्वे लगातार बड़ा स्कोर बना रहे हैं और टीम को शानदार शुरूआत दे रहे हैं.


'शादी के बाद लगातार रन बना रहे हैं कॉन्वे'


मोईन अली ने कहा कि डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ हमारी टीम को ओपनर के तौर पर बढ़िया शुरूआत दे रहे हैं. टीम को ऐसी शुरूआत की सख्त जरूरत थी. उन्होंने कहा कि कॉन्वे शानदार खिलाड़ी हैं. इस टूर्नामेंट में वह लगातार अच्छा कर रहे हैं. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. साथ ही उन्होंने कहा फैफ डुप्लेसी के बाद हमारी टीम को कॉन्वे जैसे खिलाड़ी की दरकार थी. उन्होंने उस भूमिका को बखूबी निभाया. बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ कॉन्वे ने 87 रनों की पारी खेली. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 91 रनों के बड़े अंतर से हराया.


'धोनी से हमेशा सीखने की कोशिश करता हूं'


रविवार को डेवोन कॉन्वे के 87 रनों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को 91 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि मोईन अली पिछले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा हैं. साल 2021 में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने बैट और बॉल दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी के बारे में उन्होंने कहा कि वह धोनी से हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं.


ये भी पढ़ें-


CSK vs DC: जीत के बाद बोले धोनी- प्लेऑफ में पहुंचे तो अच्छी बात, नहीं पहुंचे तो दुनिया का अंत नहीं हो जाएगा


IPL 2022 के सबसे रोमांचक मैच, जब देखने वालों की थम गई सांसें