IPL 2022:  सीजन के अब तक 55 मुकाबले हो चुके हैं. कई मैचों का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ. तो वहीं कई टीमों ने हार के मुंह से निकलकर जीत अपने नाम किया. आज हम नजर डालेंगे आईपीएल 2022 के ऐसे ही मैचों पर जिसका फैसला अंतिम गेंद पर हुआ. इस दौरान फैंस की सांसे थमी रही.


1- पंजाब के खिलाफ तेवतिया की तूफानी पारी


IPL 2022 सीजन का 16वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. 190 रनों का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस (GT) को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 19 रन बनाने थे. बॉल ओडियन स्मिथ के हाथों में थी. पहली 4 गेंदों पर 7 रन बने. यानी, आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्कों की जरूरत थी. लेकिन तेवतिया ने लगातार 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी.


2- राशिद खान की पारी ने चेन्नई को किया चित


IPL 2022 सीजन का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. इस मैच में 170 रनों का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस (GT) को आखिरी 3 ओवरों में 48 रन बनाने थे. लेकिन डेविड मिलर और राशिद खान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टार्गेट को आसान बना दिया. राशिद ने 21 बॉल पर 40 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच 31 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी हुई.



3- मुंबई के खिलाफ माही का फिनिशिंग टच


मुंबई के खिलाफ इस मैच में 156 रनों का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. क्रीज पर थे कैप्टेन कूल एमएस धोनी. बॉलिंग कर रहे जयदेल उनादकट के शुरूआती गेंदों पर रन नहीं आए. इस तरह अंतिम 4 गेंदों पर जीत के लिए 16 रन बनाने थे. लेकिन धोनी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस बेहद रोमांचक मैच में रोहित शर्मा की टीम को हरा दिया.


4- आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी गुजरात


IPL 2022 सीजन का 51वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ब्रेवॉन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए. 178 रनों का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस (GT) को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे. लेकिन डेनियल सैम्स की शानदार गेंदबाजी ने गुजरात टाइटंस (GT) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस ओवर में महज 3 रन बने. इस तरह मुंबई इंडियंस (MI) ने 5 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


युजवेंद्र चहल या राहुल चाहर: किसे मिलनी चाहिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह? शॉन पोलाक ने दी अपनी राय


CSK vs DC: जीत के बाद बोले धोनी- प्लेऑफ में पहुंचे तो अच्छी बात, नहीं पहुंचे तो दुनिया का अंत नहीं हो जाएगा