इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बदोनी भी एक हैं. इस खिलाड़ी ने अपने IPL डेब्यू में ही धमाल मचा दिया था. इस सीजन में लखनऊ टीम के लिए वह कई मौकों पर मैच विजेता भूमिका निभा चुके हैं. अपने विस्फोटक खेल और मैदान में हर तरफ शॉट खेलने की क्षमता को देखते हुए इन्हें 'मिस्टर 360 डिग्री' और भारत का एबी डिविलियर्स कहा जा रहा है.


आयुष ने अब तक 'लिस्ट A' और 'फर्स्ट क्लास' क्रिकेट नहीं खेला है. उनके नाम महज राज्यों के बीच खेले जाने वाले पांच टी-20 मुकाबले हैं, उनमें भी इस खिलाड़ी को महज एक बार बल्लेबाजी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए हैं. IPL में इनका डेब्यू धमाकेदार रहा है और वह सभी मैचों में लखनऊ टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. IPL के 7 मैचों में वह 30 की औसत और 141 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 120 रन बना चुके हैं.


आयुष बदोनी 22 साल के हैं और दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते हैं. वह 'लिस्ट A' और 'फर्स्ट क्लास' क्रिकेट तो नहीं खेल पाए हैं लेकिन उन्होंने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाते हुए एक बार श्रीलंका के खिलाफ युथ टेस्ट मैच में 185 रन की नाबाद पारी खेली थी. 2018 में हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भी वह 28 गेंद पर 52 रन की पारी खेल चुके हैं. 2018 में हुए इस टूर्नामेंट में चार मैचों में 83 की औसत से 186 रन बनाए थे. यह खिलाड़ी सीधे हाथ का ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी है.


आयुष पहले भी तीन बार IPL ऑक्शन में शामिल रहे हैं लेकिन उन्हें कभी कोई खरीदार नहीं मिला. यह पहली बार था जब उन्हें किसी IPL टीम ने खरीदा है. लखनऊ ने इस खिलाड़ी को 20 लाख में अपनी टीम से जोड़ा है. अभ्यास सत्र के दौरान दो मैचों में जब इस खिलाड़ी ने फिफ्टी लगाई तो LSG मैनेजमेंट ने इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया. टीम प्रबंधन का यह फैसला सही भी साबित हुआ और बदोनी कई मौकों पर टीम के लिए लाज बचाने वाले खिलाड़ी साबित हुए.


यह भी पढ़ें-


Watch: तीन साल पहले जिस तस्वीर पर बने थे खूब मीम, उसी अंदाज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न


IPL 2022: ऐसी थी विराट कोहली को घूरने वाली घटना की पूरी कहानी, सुनिए सूर्यकुमार यादव की जुबानी