IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान इयोन मोर्गेन का मानना है कि दिनेश कार्तिक ने खुद से ज्यादा टीम को महत्व दिया है. इसीलिए उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. कार्तिक ने आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले अचानक केकेआर के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने टीम के उप कप्तान इयोन मोर्गेन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी.


मोर्गेन ने डैरेन गंगा को दिए इंटरव्यू में कहा, "हां, मैं भी हर किसी की तरह हैरान था. कल डीके (दिनेश कार्तिक) ने सूचना दी कि वह कप्तानी के पद से हटना चाहता है. दरअसल, उसने बताया कि वह बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना चाहता है और यही टीम के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है."


मोर्गेन ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि यह बेहद निस्वार्थ काम है. साथ ही ये दिखाता है कि वो कितना साहसी है. उसने कप्तान होते हुए टीम को खुद से आगे रखा.


केकेआर के नए कप्तान ने आगे कहा कि वह मैच के दौरान कार्तिक से और अन्य सीनियर खिलाड़ी से मदद लेना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे इस टीम की कप्तानी जारी रखने में खुशी होगी. निश्चित रूप से अब उप कप्तान नहीं बल्कि कप्तान के तौर पर और उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के साथ काम जारी रखूंगा."


गौरतलब है कि इस सीज़न में कप्तानी को लेकर दिनेश कार्तिक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम ने अभी तक सात मैचों में से चार मैचों जीत दर्ज की थी, लेकिन टीम चयन और बल्लेबाज़ों के क्रम को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी.