नई दिल्ली: IPL के 13वें सीजन का आगाज शनिवार यानी 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं. इस बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का बड़ा बयान सामने आया है. ब्रेट ली का मानना है कि आईपीएल के आगामी सीजन में जसप्रीत बुमराह मुंबई को लसिथ मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे. बता दें कि मलिंगा ने निजी कारणों से इस साल आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. ली मानते हैं कि बुमराह नई और पुरानी गेंद के साथ चमत्कार कर सकते हैं और यही कारण है कि वह मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे.


एक टीवी कार्यक्रम में ब्रेट ली ने कहा, "जब से बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं, तब से मैं उनका फैन हूं. उनका एक्शन अलग है और इसी कारण वह गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं. वह नई और पुरानी गेंद के साथ असरदार हैं और निश्चित तौर पर वह डेथ ओवर्स में मुम्बई इंडियंस को मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे."


ली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के इस साल लीग जीतने के आसार हैं क्योंकि इस टीम में काफी संतुलन है. उन्होंने कहा, "मैंने इस साल विजेता के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स को चुना है. इस टीम में संतुलन है और सबसे बड़ी बत यह है कि इस टीम का स्पिन अटैक काफी अच्छा है, जो यूएई में काफी असरदार साबित होगा."


मुम्बई इंडियंस को अपना पहला मैच शनिवार को ही चेन्नई के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेलना है. कोविड-19 के कारण इस बार IPL का आयोजन यूएई में हो रहा है. मुंबई की टीम जहां 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, वहीं चेन्नई की टीम 3 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है.


ये भी पढ़ें:


IPL 2020 MI vs CSK: ऐसी हो सकती है मुंबई और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन