नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद धर्म नगरी में चहल पहल बढ़ गई है. इस बार यहां होने वाली रामलीला को भव्य स्वरूप देने की तैयारी की जा चुकी है. इसमें दिग्गज कलाकार भाग लेंगे. 17 से 25 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी रामलीला में अंगद का किरदार निभाएंगे और गोरखपुर से सांसद रवि किशन 'भरत' की भूमिका में होंगे. इसके अलावा तमाम अन्य बॉलीवुड के कलाकार अलग-अलग किरदार निभाएंगे.


वर्चुअल होगी रामलीला


गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने बताया कि इस बार अयोध्या में भव्य रामलीला होगी. मैं 'भरत' का किरदार कर रहा हूं. रामलीला पूरी तरह से वर्चुअल होगी और राम चंद्र जब अयोध्या पहुंच गए हैं तो हम भी अयोध्या आ रहे हैं. आपको बता दें कि ये रामलीला दिल्ली की एक प्रोडक्शन हाउस करवा रही है. रविकिशन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए रामलीला होगी और पूरा देश भाव विभोर होगा इसे देख कर.


हनुमान की भूमिका में होंगे बिंदु दारा सिंह


अयोध्या में रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार की रामलीला खास होगी. इसके अलावा हनुमान की भूमिका दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह निभाएंगे. इस बात की जानकारी गोरखपुर के सांसद और मशहूर अभिनेता रवि किशन ने दी है.


कुछ दिन पहले सांसद रवि किशन अयोध्या पहुंचे थे और रामलीला के भव्य आयोजन के बारे में बताया था. उनका कहना था कि बचपन में वह रामलीला में माता सीता का किरदार निभाया करते थे.


ये भी पढ़ें.


लव जिहाद' के नाम पर हो रहे धर्म परिवर्तन पर योगी सरकार सख्त, जल्द लाएगी ऑर्डिनेंस


राम मंदिर के शिलान्यास के बाद अयोध्या में बढ़े जमीनों के दाम, रामनगरी का रुख कर रहे हैं होटल कारोबारी