IPL 2018: युवा खिलाड़ी जो खत्म करेगा आरसीबी का सूखा!
सुंदर श्रीलंका में हुई ट्राई सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे. सुंदर ने कहा कि करियर के शुरुआत में ही गेंदबाजी विविधता को लेकर वह ज्यादा नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से, ऑफ स्पिनरों के पास रहस्यमयी गेंद होती है जिससे फायदा मिलता है. लेकिन, जब आप के पास ज्यादा रहस्यमयी गेंदें न हों तो आपको अपनी विशेषताओं पर भरोसा रखना चाहिए.
चहल ने कहा, हमारे टीम मे एक ऐसा गेंदबाज है जो पावर प्ले में गेंदबाजी कर सकता है और मैं बीच के ओवरों में. इसलिए हमारे पास अब ज्यादा विकल्प हो गए हैं.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने चहल के हवाले लिखा, हम निदास ट्रॉफी में एक साथ खेल चुके हैं. सुंदर ने पावरप्ले और मैंने मैच के बीच के ओवरों में गेंदबाजी की थी. इसलिए अब मेरे पास ज्यादा विकल्प है. पहले मैं पावरप्ले में ज्यादा गेंदबाजी करता था और बाद के लिए दो ओवर बचा कर रखता था.
अपने अनूठे गेंदबाजी एक्शन के लिए मशहूर सुंदर, चहल के साथ मिलकर बेंगलोर के स्पिन आक्रमण को मजबूती देंगे. चहल और सुंदर श्रीलंका में हुई निदास ट्राई सीरीज में साथ खेल चुके हैं.
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के होने से उनकी टीम के पास काफी विकल्प हैं. सुंदर दूसरी बार आईपीएल में उतर रहे हैं. पिछली बार वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में खेलेंगे.
नए सीजन के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदें को भी नया पंख लगेगा. अब तक खिताब नहीं जीत सकी इस टीम को नए सीजन से काफी उम्मीदें हैं. टीम ने ऑक्शन के सहारे कई बड़े और शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. ऐसा ही एक नाम है युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर का.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने जा रही है. सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने सामने होगी.