चिरंजीवी के बेटे राम चरण की फिल्म 'Rangasthalam' ने वर्ल्डवाइड कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़े
बता दें कि फिल्म Rangasthalam का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इस फिल्म में सामन्था अककिननी, अनासुया भारद्वाज, आधी पिनिसेट्टी, प्रकाश राज और जगापति बाबू जैसी स्टारकास्ट है जो काफी महत्वपूर्ण रोल में हैं.
वहीं रविवार को अमेरिका में फिल्म ने 2 मिलियन यानी कि 20 लाख रुपये की कमाई की थी.
फिल्म विश्लेषक तरण आर्दश ने ट्वीट कर लिखा, #Rangasthalam की तो अमेरिका में हवा चल रही हैं. इस तेलुगू फिल्म ने 20 लाख के क्लब में पहुंच कर एक अलग जगह बनाई और आगे भी इसकी गति धीमी नहीं होने वाली हैं.
दूसरी तरफ फिल्म 'Rangasthalam' के प्रोड्यूसरों ने बीते सोमवार को मीडिया के लिए स्पेशल इवेंट रखा था. जहां फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा कि आने वालें दिनों में जल्द ही फिल्म की सक्सेस पार्टी करेंगे.
इस फिल्म ने सोमवार को 14 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही कुल 100 करोड़ रुपये के आकड़े को छू लिया.
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर नज़र डाले तो फिल्म 'Rangasthalam' ने अमेरिका में सबसे ज्यादा बिजनेस किया है.
फिल्म ने दुनियाभर रविवार को कुल 88 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
टॉलीवुड स्टार राम चरण की नई फिल्म 'Rangasthalam' ने चार दिनों में ही दुनियाभर में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. वहीं इस फिल्म ने बीते शुक्रवार यानी कि पहले दिन को दुनियाभर में 46 करोड़ रुपये की कमाई की.
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, यह शुरुआत फिल्म के लिए अच्छा तो है और बड़ा भी है. इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में पहले वीकेंड पर 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की हैं.