नई दिल्ली/बेंगलुरू: बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मे भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. भारत और अफगानिस्तान के बीच ये ऐतिहासिक टेस्ट मैच इस लिहाज़ से है क्योंकि अफगानिस्तान आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट खेलनी वाला 12वां देश बन गया है. अफगानिस्तानी टीम आज पहली बार किसी टेस्ट मुकाबले में खेलने उतरी है.

अफगानी सितारों ने टी20 क्रिकेट में बनाई अपनी अलग पहचान 

भारत और अफगानिस्तान के बीच ये ऐतिहासिक टेस्ट मैच इस लिहाज़ से है क्योंकि अफगानिस्तान आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट खेलने वाला 12वां देश बन गया है. अफगानिस्तानी टीम आज पहली बार किसी टेस्ट मुकाबले में खेलने उतरी है.

अफगानिस्तान के लिहाज़ से ये टेस्ट इसलिए भी अहम है क्योंकि अफगानी टीम ने आतंकवाद जैसी मुश्किल परिस्थतियों से आगे निकलकर इस खेल में अपनी पहचान बनाई है. बीते कुछ समय में अफगानी सितारों ने टी20 क्रिकेट में अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि वो वर्ल्ड क्रिकेट के भी सितारें बन गए. खासकर राशिद खान, मोहम्मद नबी और कप्तान असगर स्टेनिगज़ई ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. खासकर राशिद खान, मोहम्मद नबी और कप्तान असगर स्टेनिगज़ई ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. इस टेस्ट में ये देखना होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड की नंबर एक टीम भारत को किस तरह से टक्कर देती है.

दोनों टीमों पर एक नजर-

ऐतिहासिक मैच में राशिद पर सबकी नजरें

इस ऐतिहासिक मैच में राशिद, मुजीब जादरान और मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ी अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भारत अफगानिस्तान का काफी करीबी सहयोगी रहा है और बीसीसीआई ने भी पूरी हमदर्दी दिखाते हुए उसकी राष्ट्रीय टीम के अभ्यास के लिये अपने स्टेडियम खोल दिये.

नियमित कप्तान विराट कोहली और दो मुख्य तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही भारतीय टीम इंग्लैंड के कड़े दौरे से पहले यहां बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी. अफगानिस्तान के लिये यह एक नयी तरह की जंग होगी जिसका उसे अब तक अनुभव नहीं है. टेस्ट क्रिकेट एक अलग तरह की चुनौती है और राशिद जैसे खिलाड़ियों की असली परीक्षा अब शुरू होगी.

क्रिकेट के विकास में अफ़ग़ानिस्तान की मदद कर रहा है भारत

सभी जानते हैं कि राशिद टी20 का बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन उसकी परीक्षा तो तब शुरू होगी जब वह पांचवां ओवर करने के लिये आएगा. मैच को देखने के लिए अफगानिस्तान के चीफ एग्जेक्युटिव डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला भारत आए हैं. भारत की ओर आए खेल मंत्री राज्यवर्द्धन राठौर स्टेडियम में मौजूद हैं. साल 2001 में अफगानिस्तान के ICC में शामिल होने का बाद से भारत लगातार क्रिकेट के विकास में अफ़ग़ानिस्तान की मदद कर रहा है.