नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. एम्स का कहना है कि धीरे धीरे उनकी तबीयत ठीक हो रही है. अटल जी को मंगलवार के दिन यूरिन इंफेक्शन की शिकायत के बाद एम्स लाया गया था. अटल जी से मिलने लगातार देश के बड़े नेता एम्स पहुंच रहे हैं.


कुछ दिनों में घर जा सकेंगे वाजपेयी- एम्स

एम्स ने ताजा बयान में बताया है, ‘’पिछले 48 घंटों में अटलजी की तबीयत में काफी सुधार हुआ है. वो फिलहाल बिना किसी सपोर्ट के हैं. अटलजी के इंफेक्शन में काफी सुधार हुआ है. उनका किडनी फंक्शन अब सामान्य हो गया है. हार्ट रेट और ब्लडप्रेशर भी अब सामान्य है. कुल मिलाकर उनकी तबीयत ठीक है. उम्मीद है कि कुछ दिनों में वो घर जा सकेंगे.’’

बता दें कि किडनी में संक्रमण, छाती में जकड़न और यूरीन आउटपुट (मूत्र की मात्रा) कम होने की परेशानी के चलते वाजपेयी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

श्वसन प्रणाली और हृदय धड़कन सामान्य

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति का तत्काल मूल्यांकन किया और इंजेक्शनों के जरिए एंटीबायोटिक दवाएं देनी शुरू कर दीं हैं. उन्होंने बताया कि यूरीन आउटपुट कम होने के कारण धीमी गति से डायलिसिस किया गया. किडनी सामान्य तरीके से काम कर रही है और यूरीन आउटपुट भी लगभग सामान्य है और संक्रमण नियंत्रण में आ गया है. उनका रक्तचाप, श्वसन प्रणाली और हृदय धड़कन सामान्य है.

कल किस-किसने किया एम्स का दौरा?

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और श्रम मंत्री संतोष गंगवार बीमार नेता को देखने बुधवार को एम्स पहुंचे.

पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह , आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें देखने एम्स पहुंचे थे.